सीतामढ़ी में जिला कल्याण पदाधिकारी की गोली मार हत्या

पटना के दीघा की अवधपुरी रेलवे कॉलोनी में रहता है शुभ नारायण का परिवार सीतामढ़ी : डुमरा थाने के कैलाशपुरी-भवप्रसाद रोड में गुरुवार की देर शाम पौने सात बजे के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी शुभनारायण दत्त को गोलियों से भून डाला. अपराधियों ने सात गोलियां दागीं. सूचना पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 8:05 AM
पटना के दीघा की अवधपुरी रेलवे कॉलोनी में रहता है शुभ नारायण का परिवार
सीतामढ़ी : डुमरा थाने के कैलाशपुरी-भवप्रसाद रोड में गुरुवार की देर शाम पौने सात बजे के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी शुभनारायण दत्त को गोलियों से भून डाला. अपराधियों ने सात गोलियां दागीं.
सूचना पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह खून से लथपथ कल्याण पदाधिकारी को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
डुमरा थानाध्यक्ष ने बताया कि कल्याण अधिकारी किसी काम से कैलाशपुरी से पैदल भवप्रसाद की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटनास्थल से पुलिस को खोखा व एक डायरी मिली है. उनकी जेब से एक पर्ची मिली है, जिससे उनकी पहचान की गयी.
हत्या में नजदीकी के शामिल होने का शक सीतामढ़ी. जिला कल्याण पदाधिकारी की हत्या में पुलिस को नजदीकी के शामिल होने का शक है. पुलिस का कहना है कि शूटर ने उन्हें गोली मारी है.
घटनास्थल से उनका मोबाइल नहीं मिलने पर पुलिस उनके नंबर का कॉल डिटेल निकालने में जुटी है. पुलिस को शक है कि ऑफिस से घर जाने के बाद संभव है कि किसी नजदीकी का कॉल आने के बाद ही वह कैलाशपुरी से भवप्रसाद की ओर निकले होंगे. सुनसान जगह पर उन्हें घेर कर गोली मारी गयी है

Next Article

Exit mobile version