गोदाम की दीवार गिरी मौके पर किशोरी की मौत
बैरगनिया : नगर के हॉस्पिटल रोड स्थित बाजार समिति के परित्यक्त गोदाम का दीवार गिरने के बाद उसमें दबकर एक किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत किशोरी की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 नोनिया टोला के श्री भगवान महतो की 12 वर्षीय पुत्री सोनिया कुमारी के रूप में की गयी […]
बैरगनिया : नगर के हॉस्पिटल रोड स्थित बाजार समिति के परित्यक्त गोदाम का दीवार गिरने के बाद उसमें दबकर एक किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत किशोरी की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 नोनिया टोला के श्री भगवान महतो की 12 वर्षीय पुत्री सोनिया कुमारी के रूप में की गयी है.
वार्ड 15 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वासकित महतो ने बताया कि सोमवार की दोपहर तेज हवा के साथ हुई वर्षा के दौरान नजदीक से गुजर रही किशोरी बाजार समिति के जर्जर गोदाम में बचने के लिये चली गयी.
इसी दौरान गोदाम का दीवार उस पर गिर गया, जिसमें दबने से उसका सिर फट गया व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पार्षद प्रतिनिधि ने सरकार से मृत किशोरी के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सीओ रितेश वर्मा ने बताया कि मौत के कारणों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.