92 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

मेजरगंज : बसबिट्टा एसएसबी कैंप के 20 वीं बटालियन ई कंपनी के जवानों ने रविवार की रात इंडो-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 339/13 के समीप से 92 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान डुमरा थाना के रसलपुर गांव निवासी विजय कुमार राय व शिवजी राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 3:41 AM

मेजरगंज : बसबिट्टा एसएसबी कैंप के 20 वीं बटालियन ई कंपनी के जवानों ने रविवार की रात इंडो-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 339/13 के समीप से 92 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान डुमरा थाना के रसलपुर गांव निवासी विजय कुमार राय व शिवजी राय के रूप में की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए कैंप कमांडर इंस्पेक्टर शिवराम कृष्णन ने बताया कि जब्त शराब, बाइक (बीआर 30आर 3694) तथा गिरफ्तार किये गये दोनों कारोबारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सोमवार को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया.

इधर माधोपुर एसएसबी कैंप के 20 वीं बटालियन डी कंपनी के कैंप कमांडर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार के नेतृत्व में जवानों ने 120 बोतल शराब के साथ एक बिना नंबर की हीरो एक्सट्रीम बाइक को जब्त कर लिया. कारोबारी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया. जब्त शराब व बाइक को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है. दोनों अभियान में क्रमशः वेजोखोई वदेव, ललन कुमार पासवान, सुमेश कुमार, आशीष कुमार, रंजीत कुमार, रोहन खंडवाल, राहुल यादव, सब्बू बरेली व आकाश डोगरा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version