बिजली के लिए प्रदर्शन

सीतामढ़ीः शहर स्थित जानकी स्थान, सोनापट्टी गोशाला रोड, नुनियाटोली व रतन चौक के विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर जानकी स्थान के समीप रीगा रोड को शुक्रवार की सुबह बांस-बल्ला लगा जाम कर दिया. टायर व लकड़ी जला कर आगजनी करने के साथ विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. इनका कहना था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2014 5:39 AM

सीतामढ़ीः शहर स्थित जानकी स्थान, सोनापट्टी गोशाला रोड, नुनियाटोली व रतन चौक के विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर जानकी स्थान के समीप रीगा रोड को शुक्रवार की सुबह बांस-बल्ला लगा जाम कर दिया. टायर व लकड़ी जला कर आगजनी करने के साथ विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. इनका कहना था कि एक ट्रांसफॉर्मर से 400 उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है. यानी हाफ टाइम 200 को तो हाफ टाइम 200 उपभोक्ता को आपूर्ति की जाती है. कुछ लोगों का आरोप था कि बिजली मिस्त्री पैसा लेकर सोनापट्टी के उपभोक्ताओं को अधिक समय तक बिजली आपूर्ति करते हैं. उनलोगों के घरों में काफी कम समय तक आपूर्ति हो पाती है.

छह माह से कभी लो वोल्टेज तो कभी हाइ वोल्टेज से परेशान हैं. उपभोक्ता एक और ट्रांसफॉर्मर लगा कर उससे बिजली की आपूर्ति कराने की मांग कर रहे थे. बताया कि 15 दिन पूर्व दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था जो एक दिन भी नहीं चल सका. इस भीषण गरमी में उक्त पांच मोहल्ला के सैकड़ों लोग परेशान हैं. दिन तो जैसे-तैसे बीत जाता है, लेकिन रात में छत पर सोने की मजबूरी रहती है. उपभोक्ताओं ने तीन ट्रांसफॉर्मर क्रमश: नाका नंबर-2 जानकी स्थान व नुनिया टोली के पास लगाने की मांग की. तीन दिन के अंदर आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की धमकी दी. सूचना पर सहायक विद्युत अभियंता, कनीय अभियंता, डुमरा बीडीओ व नगर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया.

सहायक विद्युत अभियंता ने कहा कि फिलहाल एक केबी का ट्रांसफॉर्मर लगा कर बिजली की आपूर्ति की जायेगी. बाद में दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. नगर परिषद के पूर्व सभापति युगल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वालों में नप सभापति सुवंश राय, इसाद अहमद, वार्ड पार्षद मो अख्तर हुसैन, मो गुड्डू व मो इकबाल समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version