सीतामढ़ी : ओडीएफ को लेकर एक दिन में खोद डाले 1.10 लाख गड्ढे

सीतामढ़ी : सूबे का पहला ओडीएफ जिला घोषित कराने के लिए डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ‘गड्ढा खोदो, शौचालय बनाओ’ अभियान के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में ग्रामीणों ने सोमवार को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 9:11 AM
सीतामढ़ी : सूबे का पहला ओडीएफ जिला घोषित कराने के लिए डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ‘गड्ढा खोदो, शौचालय बनाओ’ अभियान के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में ग्रामीणों ने सोमवार को एक दिन में 1.10 लाख गड्ढे खोद डाले. सबसे अधिक रून्नीसैदपुर में 20,773 व सबसे कम परसौनी प्रखंड में 15 गड्ढे खोदे गये. यह वर्ल्ड रिकाॅर्ड है. इससे पूर्व सबसे अधिक झारखंड के सिमडेगा 65 हजार गड्ढे खोद कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज करा चुका है.
डीएम ने डुमरा के पुनौरा गांव के वार्ड नंबर 11 महादलित टोले में जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर चार घरों में गड्ढे खोद कर अभियान का शुभारंभ किया. डीएम के अभियान को गति देने के लिए मौके पर सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक अमित कुमार टुन्ना, गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, डीडीसी प्रभात कुमार व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने भी कुदाल चलायी. मई, 2018 में योगदान देने के साथ ही डीएम ने ओडीएफ को लेकर अपना इरादा स्पष्ट कर दिया था.
वह खेलकूद समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं. इस अभियान को लेकर डीएम ने सभी बीडीओ को माइक्रो प्लान तैयार कर अपने स्तर से वार्ड व पंचायतवार नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आदेश दिया था.
डीएम ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट कर दिया था कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत अनुशासनात्मक कार्रवाई भी तय है.

Next Article

Exit mobile version