सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह लगमा चौक के पास से पिकअप वैन में लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. हालांकि न तो तस्कर, और न ही पिकअप वैन का चालक पुलिस की पकड़ में आ सका. पुलिस टीम के आने की भनक पाकर सभी भागने में सफल रहे. तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 1170 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि सूचना प्राप्त हुई थी कि सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे 77 स्थित लगमा गांव के पास शराब लदा पिकअप वैन खड़ा है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ लगमा चौक पहुंंचकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन(बीआर 55 6033) की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान पिकअप वैन पर लोड नमक और धान के भूंसा के अंदर से पंजाब में निर्मित मैकडेवल व आइबी लिखा 1170 लीटर शराब बरामद किया गया. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के उद्देश्य से धान के भूंसा व नमक में शराब के कार्टन को छिपाकर रखा गया था. पुलिस को आशंका है कि तस्करों का गिरोह उक्त शराब की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में था. पुलिस टीम को चकमा देकर चालक व तस्कर भागा है. जब्त पिकअप वैन के निबंधन नंबर के आधार पर पुलिस टीम आवश्यक जांच में जुटी है. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है