सीतामढ़ी : पुलिस को चकमा देने की लिए रामजी ने रची थी साजिश
डीडब्ल्यूओ हत्याकांड सीतामढ़ी : जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) हत्याकांड को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों में शामिल साइको किलर रामजी राय ने पुलिस को चकमा देने के लिए गहरी साजिश रची थी. डीडब्ल्यूओ शुभ नारायण दत्त की हत्या से पहले उसने अपना मोबाइल पटना में रख दिया था. उसके बाद उसने डीडब्ल्यूओ हत्याकांड को अंजाम […]
डीडब्ल्यूओ हत्याकांड
सीतामढ़ी : जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) हत्याकांड को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों में शामिल साइको किलर रामजी राय ने पुलिस को चकमा देने के लिए गहरी साजिश रची थी. डीडब्ल्यूओ शुभ नारायण दत्त की हत्या से पहले उसने अपना मोबाइल पटना में रख दिया था.
उसके बाद उसने डीडब्ल्यूओ हत्याकांड को अंजाम दिया. रामजी को पता था कि डुमरा थाना क्षेत्र में डीडब्ल्यूओ हत्याकांड के बाद पुलिस के शक की सूई उसकी ओर घुमेगी. इस कारण उसने पुलिस को चकमा देने के लिए अपना मोबाइल पटना में रख दिया. जिससे पुलिस की उलझन बढ़ गयी. हालांकि सूत्रों से पुलिस को पता चल चुका था कि सोहन के माध्यम से डीडब्ल्यूओ की हत्या की सुपारी दी गयी थी. सोहन की गिरफ्तारी के लिए दीघा में छापेमारी के क्रम में रामजी राय भी पकड़ा गया. पूछताछ में रामजी ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली.