हर हाल में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करायें

सड़क पर रखे बालू-गिट्टी व लकड़ी को जब्त करने का निर्देश कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई सीतामढ़ी : जिले की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. इसमें कोई कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी गयी है. गौरतलब है कि जिले की ऐसी कोई सड़क नहीं है, जिसका अतिक्रमण नहीं किया गया हो. प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 5:05 AM

सड़क पर रखे बालू-गिट्टी व लकड़ी को जब्त करने का निर्देश

कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
सीतामढ़ी : जिले की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. इसमें कोई कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी गयी है. गौरतलब है कि जिले की ऐसी कोई सड़क नहीं है, जिसका अतिक्रमण नहीं किया गया हो.
प्रशासन के स्तर से सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अब तक कितनी बार कोशिश की जा चुकी है, पर ईमानदार तरीके से कोशिश नहीं किये जाने से अतिक्रमण की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है. वैसे अब वह दिन दूर नहीं जब जिले में एक साथ अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा. कारण कि खुद डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह अतिक्रमण पर खास गंभीर है.
सड़क पर रखा रहता है बालू-गिट्टी व लकड़ीङ: बहुत से सरकारी सड़क को खुद की जमीन मान लेते है और सड़क व सड़क के किनारे बालू-गिट्टी के साथ ही लकड़ी व अन्य समान रख देते है. ऐसे लोग यह भूल जाते है कि उनकी इस गलती के चलते आमजन को आने-जाने में कितनी परेशानी होती है. गत दिन अधिकारियों की बैठक में सड़कों के अतिक्रमण का भी मामला रखा गया था, जिसे डीएम डाॅ सिंह ने काफी गंभीरता से लिया था और सभी सीओ को सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश दिया था. यहां तक कि सड़क पर रखे बालू-गिट्टी व लकड़ी को जब्त करने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version