सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला के चोरौत प्रखंड के अमनपुर गांव के राम प्रवेश ठाकुर आंध्र प्रदेश के नये डीजीपी नियुक्त किये गए हैं. अमनपुर गांव के आरपी ठाकुर 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं. आईआईटी, कानपुर से बीटेक डिग्री प्राप्त आरपी ठाकुर इससे पूर्व आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के डीजी थे. आज वो आंध्र प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक बनाये गये हैं.
डीजीपी के तौर पर नियुक्त किये जाने के बाद पूरे बिहार सहित सीतामढ़ी जिले में खुशी की लहर है. वह 2002 से 2007 तक पटना में सीआईएसएफ और डीआईजी भी रह चुके हैं. आरपी ठाकुर सेवानिवृत अंकेक्षक रामदेव ठाकुर के इकलौते पुत्र हैं. उनकी मां आशा देवी का निधन हो चुका है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सुरसंड के प्राथमिक विद्यालय से हुई है. उनके परिजनों ने कहा कि राम प्रवेश ठाकुर ने गांव और जिला सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.