Loading election data...

DWO की हत्या के लिए दी गयी थी 17 लाख रुपये की सुपारी, बदमाशों ने और क्या-क्या उगले राज, पढ़ें…

सीतामढ़ी : जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ ) शुभ नारायण दत्त हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये तीनों बदमाशों ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. मालूम हो कि पुलिस ने साइको किलर रामजी राय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही कागजात और चेक समेत कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 1:58 PM

सीतामढ़ी : जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ ) शुभ नारायण दत्त हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये तीनों बदमाशों ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. मालूम हो कि पुलिस ने साइको किलर रामजी राय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही कागजात और चेक समेत कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया था.

जानकारी के मुताबिक, जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ ) शुभ नारायण दत्त हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये तीनों बदमाशों ने खुलासा करते हुए पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि करीब तीन माह से हत्या की योजना बन रही थी. साथ ही बताया है कि छह लाख नहीं 17 लाख में दी हत्या की सुपारी दी गयी थी. अधिकारी की हत्या को चिरंजीवी और रामजी गिरोह ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, राजोपट्टी उर्दू मोहल्ला निवासी साजिशकर्ता मो अली उर्फ बबलू ने नेट के जरिये रामजी राय के खाते में सुपारी की राशि भेजी थी. जिला कल्याण पदाधिकारी को अरुण, संतोष और रामजी ने गोली मारी थी. वहीं, गोली मारे जाने के पूर्व सोहन ने कार्य को अंजाम देने के लिए रेकी की थी.

Next Article

Exit mobile version