कहा, शौचालय से वंचित परिवार जल्द निर्माण करायें

खुले में शौच करते दर्जनों लोगों को दी गयी चेतावनी स्वच्छता रैली आज, 10 हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य : डीएम डुमरा : जिले में शौचालय व स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला जल स्वच्छता समिति के तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 4:34 AM

खुले में शौच करते दर्जनों लोगों को दी गयी चेतावनी

स्वच्छता रैली आज, 10 हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य : डीएम
डुमरा : जिले में शौचालय व स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला जल स्वच्छता समिति के तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि 15 जुलाई तक जिले को ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित है. लक्ष्य की पूर्ति को लेकर साइकिल रैली के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति को ओडीएफ व स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. बताया कि रैली सुबह छह बजे डुमरा हवाई अड्डा मैदान से निकलेगी जो राजोपट्टी, मेहसौल चौक, गोयनका कॉलेज, जानकी स्थान व गोशाला चौक होते हुए मधुबन व बड़ी बाजार के रास्ते वापस हवाई अड्डा मैदान पहुंचेगी.
कहा, इस रैली में आमलोगों के अलावे सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चे अपने साइकिल के साथ शामिल हो सकते हैं. डीएम श्री सिंह ने बताया कि इस रैली में करीब 10 हजार लोगों के शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. रैली के दौरान सुरक्षा व चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा मौजूद रहेगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. बताया गया कि साइकिल रैली के बाद स्वच्छता मैराथन, हैंड वाशिंग व आत्म सम्मान समारोह का अलग-अलग आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version