सीतामढ़ी सदर अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने पर मरीजों का हंगामा
सीतामढ़ी : मेल ओपीडी में डॉक्टर के ड्यूटी से गायब रहने को लेकर मंगलवार को दूर-दूराज से सदर अस्पताल में इलाज को आये मरीज व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल परिसर व ओपीडी भवन के बाहर मरीजों व परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इसी क्रम में रूम नंबर-नौ में डॉ […]
सीतामढ़ी : मेल ओपीडी में डॉक्टर के ड्यूटी से गायब रहने को लेकर मंगलवार को दूर-दूराज से सदर अस्पताल में इलाज को आये मरीज व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल परिसर व ओपीडी भवन के बाहर मरीजों व परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
इसी क्रम में रूम नंबर-नौ में डॉ हिमांशु शेखर की जगह ड्यूटी करने पहुंचे अस्पताल उपाधीक्षक(डीएस) डॉ शकील अंजुम से धक्का-मुक्की व हाथापाई की गयी. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंहपुलिस अधिकारियों व पैंथर मोबाइल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. उग्र लोगों के डर से भागे डॉक्टर को वापस बुलाकर फिर से मरीजों का इलाज शुरू किया गया.
क्या है पूरा मामला
सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक सदर अस्पताल के मेल ओपीडी (रूम नंबर-नौ) में डॉ हिमांशु शेखर एवं रूम नंबर-18 में डॉ अब्दुल बासित की ड्यूटी थी. परंतु डॉ शेखर 11 बजे तक ड्यूटी से गायब थे. उनके रूम के बाहर मरीजों की भीड़ थी. डॉ बासित रूम नंबर-18 के बदले डॉक्टर रूम में मरीजों को देख रहे थे.
इसको लेकर सुबह से कतार में खड़े परसौनी निवासी श्याम बाबू राय, संजय यादव, मेजरगंज निवासी अवधेश सिंह, कोट बाजार निवासी मुन्ना कुमार, राकेश कुमार, मोहनपुर निवासी जयदा खातून, भवदेपुर निवासी मो अलाउद्दीन, बाजपट्टी निवासी दिलकश रजा, सहियारा निवासी निर्मला देवी, गिसारा निवासी इंद्र भूषण, बड़हरवा निवासी अरुण कुमार समेत कई लोगों ने हाथ में रजिस्ट्रेशन पर्ची लेकर प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. आरोप था कि ओपीडी रूम नंबर-नौ में तैनात कर्मी द्वारा रजिस्टर में नाम लिखकर थोड़ी देर में आने की बात कर रहे थे. बाद में डॉक्टर ड्यूटी रूम में जाने को कहा गया. परंतु वहां जाने पर फिर वापस कर दिया गया. इस पर उपाधीक्षक डॉ अंजुम स्वयं मरीज को देखने पहुंच गये, जिस पर भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा.
अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर हंगामा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
शशिभूषण सिंह, नगर थानाध्यक्ष, सीतामढ़ी
अस्पताल में डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बल तैनाती प्रक्रियाधीन है. डॉक्टर किस वजह से ड्यूटी से गायब थे, इस पर स्पष्टीकरण लिया जा रहा है. दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. हंगामा व मारपीट समस्या का हल नहीं है. मरीज व उनके परिजन को संयम से काम लेना चाहिए. अस्पताल में डॉक्टर की कमी है, इसको लेकर थोड़ी बहुत समस्या है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, सीतामढ़ी