Loading election data...

सीतामढ़ी : समाहरणालय को मिला ISO : 9001 : 2015 प्रमाणपत्र

सीतामढ़ी : बिहार का सीतामढ़ी जिला सूबे का ऐसा पहला जिला बना है, जिसके समाहरणालय को उत्कृष्ट गुणवत्ता अवॉर्ड ISO : 9001 : 2015 मिला है. अब डुमरा स्थित समाहरणालय के ऊपर I.S.O प्रमाणित 9001 : 2015 का बोर्ड लग गया है. यह अवॉर्ड विश्व प्रसिद्ध संस्था JAS-ANZ द्वारा प्रदान किया गया है. मालूम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 3:32 PM

सीतामढ़ी : बिहार का सीतामढ़ी जिला सूबे का ऐसा पहला जिला बना है, जिसके समाहरणालय को उत्कृष्ट गुणवत्ता अवॉर्ड ISO : 9001 : 2015 मिला है. अब डुमरा स्थित समाहरणालय के ऊपर I.S.O प्रमाणित 9001 : 2015 का बोर्ड लग गया है. यह अवॉर्ड विश्व प्रसिद्ध संस्था JAS-ANZ द्वारा प्रदान किया गया है. मालूम हो कि आईएसओ सर्टिफिकेशन उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं पारदर्शिता को ध्यान में रख कर प्रदान किया जाता है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा से आयी टीम ने दो दिनों तक कार्यालय का निरीक्षण, कार्यपद्धति, पारदर्शिता, अनुशासन आदि को मानक मानते हुए यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस, सीसीटीवी, लोक शिकायत पद्धति, डिलीवरी मैकेनिज्म, सिटीजन चार्टर, लैंड रेवेन्यू में कलेक्शन आदि उम्दा कार्यों के आधार पर यह प्रमाण पत्र जारी किया गया है. जिला अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के नाम पहले भी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.


जिले में जिलाधिकारी ने बनाये वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिन में 1.10 लाख गड्ढे खोदे गये

100 घंटे में 70 हजार शौचालय का निर्माण

एक दिन में स्कूलों में 18,000 छात्र-छात्राओं का नामांकन

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माणकर्ताओं के बीच 115 करोड़ का भुगतान

जिला में शिक्षा के जन आंदोलन के तहत 12 लाख लोगों की विशाल रैली

Next Article

Exit mobile version