आज बागमती में विसर्जित होगी पूर्व पीएम की अस्थि

सीतामढ़ी : जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड अंतर्गत कटौझा स्थित बागमती नदी में पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के संस्थापक भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि का विसर्जन किया जाएगा. अस्थि कलश यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटु के शहर स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पत्रकारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 3:48 AM

सीतामढ़ी : जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड अंतर्गत कटौझा स्थित बागमती नदी में पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के संस्थापक भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि का विसर्जन किया जाएगा.

अस्थि कलश यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटु के शहर स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को शाम पांच बजे अस्थि कलश दिल्ली से पटना के लिए रवाना कर दिया गया.
कई मंत्री व वरिष्ठ नेता भी आएंगे अस्थि कलश के साथ : सुबह नौ बजे वहां से हाजीपुर, लालगंज, सरैया, भगवानपुर व अखाड़ा घाट होते कटौझा स्थित बागमती नदी तक लाया जाएगा. अस्थि कलश के साथ पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री सह जिला प्रभारी सुरेश शर्मा, लोक अभियंता मंत्री विनोद नारायण झा, प्रदेश मंत्री राजेश वर्मा व सजल झा के साथ कई गणमाण्य नेतागण मौजूद रहेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के भाजपा कार्यकर्ता करीब सौ वाहनों में सवार होकर कटौझा पहुंचेंगे, जहां ऐतिहासिक रूप से देश व भाजपा के महान राजनेता भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि पवित्र बागमती नदी में प्रवाहित किया जाएगा.
गोयनका कॉलेज भी लाया जाएगा अस्थि कलश : जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक अस्थि कलश को शहर के गौशाला चौक से मुख्य पथ होते शहर के एसआरके गोयनका कॉलेज परिसर में लाया जाएगा, जहां शाम 6.00 से 8.00 बजे तक श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आम लोगों को मौका दिया जाएगा. दूसरे दिन यानी शुक्रवार की सुबह 8.00 बजे अस्थि कलश को बाजपट्टी व पुपरी होते चंदौली कॉलेज पहुंच कर मधुबनी भाजपा जिलाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
सौभाग्य है कि अटल जी के स्वागत का मिला था मौका : पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटु व पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि अटल जी 1982 में पहली बार भाजपा अध्यक्ष बनकर लक्ष्मी हाइस्कूल परिसर में व दूसरी बार 2004 में डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आये थे तो उनलोगों को उस महान नेता का स्वागत करने का मौका मिला था. नेता द्वय ने बताया कि गत 17 तारीख को दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर पुण्य अर्जित करने का मौका मिला. मौके पर वरीय जिला उपाध्यक्ष प्रो उमेश चंद्र झा, अरुण कुमार गोप व चुनचुन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version