अंग्रेजों के छक्के छुड़ा जिले को किया गौरवान्वित
डाक टिकट जारी करने की करेंगे मांग : सांसद सीतामढ़ी : सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में अपने सक्रिय भूमिका निभाने वाले वीर शहीद रामफल मंडल को 23 अगस्त 1943 को फांसी पर लटका दिया गया था. अपने वीरता व देशभक्ति को लेकर वह अमर होकर आज भी हर दिल […]
डाक टिकट जारी करने की करेंगे मांग : सांसद
सीतामढ़ी : सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में अपने सक्रिय भूमिका निभाने वाले वीर शहीद रामफल मंडल को 23 अगस्त 1943 को फांसी पर लटका दिया गया था. अपने वीरता व देशभक्ति को लेकर वह अमर होकर आज भी हर दिल में जिंदा है. वे पीएम को पत्र लिख कर शहीद रामफल मंडल के नाम की डाक टिकट जारी करने की मांग करेंगे. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने मधुरापुर को तीर्थस्थल घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों में रामफल मंडल का नाम सर्वप्रथम आता है. उन्होंने एक्सप्रेस ट्रेन को बाजपट्टी स्टेशन पर ठहरने व सीतामढ़ी कारागार का नाम बदल कर रामफल मंडल करने की मांग भी की.