सीतामढ़ी : लालबकेया नदी में नाव पलटी, 30 लापता

बैरगनिया (सीतामढ़ी) : बैरगनिया से सटे नेपाल की लालबकेया नदी की गौर नगरपालिका के टिकुलिया घाट पर शनिवार की देर शाम नाव पलटने से उस पर सवार करीब 45 लोग नदी में डूब गये. इनमें 15 सवार तैरकर बाहर आ गये, वहीं 30 यात्री लापता हैं. गौर के एसपी केदार ढकाल ने बताया कि शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 5:42 AM
बैरगनिया (सीतामढ़ी) : बैरगनिया से सटे नेपाल की लालबकेया नदी की गौर नगरपालिका के टिकुलिया घाट पर शनिवार की देर शाम नाव पलटने से उस पर सवार करीब 45 लोग नदी में डूब गये. इनमें 15 सवार तैरकर बाहर आ गये, वहीं 30 यात्री लापता हैं. गौर के एसपी केदार ढकाल ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बंजरहा घाट से नाव पर सवार होकर लोग गौर की ओर आ रहे थे.
इसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से नाव नदी में डूब गयी.15 लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. लापता लोगों की तलाश नेपाल सशस्त्र पुलिस की रेस्क्यू टीम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version