मुकेश पाठक के कहने पर संतोष झा को मारी गोली
सीतामढ़ी : मंडल कारा में बंद कुख्यात मुकेश पाठक के कहने पर विकास महतो ने गैंगस्टर संतोष झा की सिविल कोर्ट कैंपस में गोली मारकर हत्या की. पुलिस के समक्ष विकास ने यह खुलासा किया है. उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर स्पेशल उपस्थापना पुलिस केंद्र, सीतामढ़ी के प्रभारी सत्यनारायण साफी के बयान पर डुमरा मुकेश […]
सीतामढ़ी : मंडल कारा में बंद कुख्यात मुकेश पाठक के कहने पर विकास महतो ने गैंगस्टर संतोष झा की सिविल कोर्ट कैंपस में गोली मारकर हत्या की. पुलिस के समक्ष विकास ने यह खुलासा किया है. उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर स्पेशल उपस्थापना पुलिस केंद्र, सीतामढ़ी के प्रभारी सत्यनारायण साफी के बयान पर डुमरा
मुकेश पाठक के
थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में विकास महतो के अलावा डेविड उर्फ आशीष रंजन, आर्यन राज उर्फ शकील अख्तर (पिता शेख शफुर्द्दीन, ग्राम शीतलपुर टोले हनुमानगढ़ थाना चकिया, जिला पूर्वी चंपारण), अजीत कुमार पटेल एवं मुकेश पाठक को आरोपित किया गया है. इसमें अजीत कुमार पटेल चकिया रेलवे गुमटी के पास कपड़ा दुकान का कर्मी है.
उधर विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की तीन सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर खून का नमूना एकत्र किया. टीम के एक्सपर्ट ने घटनास्थल की मापी की तथा अलग-अलग जगहों से दो पिलेट को जांच के लिए जब्त किया. इससे पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बजरंगी शरण समय से पूर्व ही कोर्ट पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया तथा सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगायी.
विकास के कमरे से मिले पर्चे में मुकेश को बताया संगठन प्रमुख
पुलिस ने बुधवार को जिला मुख्यालय डुमरा के श्रीकृष्णनगर वार्ड संख्या-4 में रामसागर राय के घर पर छापेमारी की. रामसागर राय के मकान में एक कमरे को विकास ने सात अगस्त 2018 को किराये पर लिया था. वहां वह मुख्य शूटर व एक अन्य सहयोगी के साथ रहता था. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है. कमरे से एक पर्चा भी मिला है. पर्चे में मुकेश पाठक को संतोष झा की जगह बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का प्रमुख बताया गया है. उसमें मुकेश पाठक जिंदाबाद, संतोष झा मुर्दाबाद के नारे भी लिखे हैं. पर्चा में लिखा है कि संतोष झा संगठन का पैसा लेकर निजी स्वार्थ में खर्च करता है. संतोष की जगह मुकेश पाठक को संगठन का लीडर बनाया जाता है.
सुबह से ही कड़ी थी कोर्ट की सुरक्षा
सुबह से ही सिविल कोर्ट कैंपस की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. मुख्य द्वार समेत अन्य प्रमुख जगहों पर मेटल डिडेक्टर से जांच की जा रही थी. अधिवक्ताओं को भी जांच से गुजरना पड़ रहा था. डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने एसपी विकास वर्मन के साथ कोर्ट कैंपस पहुंचकर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. वहीं कोर्ट तथा कोर्ट हाजत की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों व जवानों को सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिया.
दूसरे हमलावर में आशीष का आया नाम
संतोष झा की हत्या के बाद फरार दूसरे हमलावर की पहचान आशीष रंजन के रूप में की गयी है. उसकी तलाश में एसपी द्वारा गठित पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार की रात जिले के बेलसंड, परसौनी व डुमरा के अलावा विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की.