बागमती नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
थाना क्षेत्र की रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के रक्सिया गांव के समीप बागमती नदी की उपधारा में डूब जाने से करीब 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी है.
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के रक्सिया गांव के समीप बागमती नदी की उपधारा में डूब जाने से करीब 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी है. घटना बुधवार की है. मृतक की पहचान रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के वार्ड संख्या- तीन रून्नी गांव निवासी मो असलम के पुत्र मो अफजल के रूप में की गयी है. स्थानीय सरपंच प्रह्लाद महतो ने बताया कि मृतक शौच के लिये रक्सिया घाट के समीप बागमती नदी की उपधारा के किनारे गया. शौच के पश्चात वह पानी छूने नदी के किनारे गया. जहां पैर फिसल जाने के कारण वह नदी के गहरे पानी में डूब गया. स्थानीय राहगीरों की नजर डूबते अफजल पर पड़ी. ग्रामीणों को इस घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व अफजल के परिजन नदी किनारे दौरे. बचाव के लिये स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात स्थानीय गोताखोरों की मदद से अफजल को नदी में ढूंढकर बाहर निकाला गया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. डूबने से अफजल ने दम तोड़ दिया था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है