रून्नीसैदपुर. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के खड़का गांव में अवस्थित एक पॉल्ट्री फार्म के समीप से 49.500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. इस बाबत पुअनि सीमा कुमारी के बयान पर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि खड़का गांव के रामबचन राय के पुत्र बिट्टू कुमार अपने पॉल्ट्री फार्म के समीप विदेशी शराब बेच रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस जब खड़का गांव के फॉर्म के समीप पहुंची तो पुलिस वाहन की रोशनी देखकर एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. जिसकी पहचान खड़का गांव निवासी रामबचन राय के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गयी. पॉल्ट्री फॉर्म के समीप पुलिस ने पुआल से छिपाकर कार्टन में रखे कुल 120 बोतल में 49.500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

