बॉर्डर पर 1200 बोतल देशी शराब जब्त, तस्कर फरार

भारत नेपाल बार्डर पर गश्त लगा रहे एस एसबी रमनगरा बीओपी के जवानों ने मंगलवार को पिलर से 319 के समीप नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एम एल का 1200 नेपाल देशी सौंफी शराब को जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:20 PM

सोनबरसा. भारत नेपाल बार्डर पर गश्त लगा रहे एस एसबी रमनगरा बीओपी के जवानों ने मंगलवार को पिलर से 319 के समीप नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एम एल का 1200 नेपाल देशी सौंफी शराब को जब्त की है. जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. कंपनी कमांडर अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रमनगरा गांव के समीप आम के बगीचे में दस जुट की बोरी में शराब इकठ्ठा कर भारतीय सीमा क्षेत्र में भेजने का फिराक में था. शराब को जब्त कर मद्यनिषेध विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version