सीतामढ़ी : बैरगनिया थाना क्षेत्र पचटकी यदू गांव में एक विवाहिता की जला कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान हरिशंकर प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी वीणा देवी के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतका के अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही मामले में ससुर रामचंद्र साह और सास शांति देवी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्र साह के घर पर दारोगा शत्रुघ्न साह के नेतृत्व में छापेमारी कर शव की बरामदगी कर ली गयी है.
पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली महादेव टोला वार्ड-14 निवासी मृतका के भाई सोनू सर्राफ के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोनू सर्राफ ने बताया है कि उसका बहनोई अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पिछले चार वर्षों से उसकी बहन को सुंदर नहीं होने की बात कह कर हमेशा मारपीट करता था. सभी आरोपितों ने मंगलवार की रात एकमत होकर उसकी बहन की जलाकर हत्या कर दी. एक माह पूर्व भी उसके बहनोई ने फोन करके बहन को ले जाने के लिए कहा था. साथ ही धमकी दी थी कि तुम्हारी बहन सुंदर नहीं है, इसलिए पहली पत्नी की तरह उसकी भी हत्या कर देंगे. मालूम हो कि आरोपित हरिशंकर साह की वीणा देवी से दूसरी शादी हुई थी. उसकी पहली पत्नी मर चुकी है.
सोनू सर्राफ ने पचटकी यदू निवासी अपने बहनोई हरिशंकर प्रसाद, ससुर रामचंद्र साह, सास शांति देवी, भैंसुर शिवशंकर साह, देवर उमाशंकर साह, राघवेंद्र साह, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल ब्लॉक रोड निवासी मुन्नी देवी और रमेश साह को आरोपित किया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी बहन की शादी 10 वर्ष पहले हुई थी. उसे तीन पुत्र भी हैं. विवाहिता की हत्या के बाद उसके तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.