जिला प्रशासन करायेगी 49,162 को गृह प्रवेश

अभियान का नेतृत्व खुद कर रहे डीएम डाॅ रणजीत ओडीएफ व पौधारोपण के बाद तीसरे रिकार्ड की तैयारी 503 लाभुक अपना आवास निर्माण कर चुके पूर्ण 30564 को प्रथम व 9809 लाभुकों को मिली दूसरी किस्त डुमरा : जिला प्रशासन की प्रयास के बाद सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस वर्ष दीपावली का दिन तकरीबन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 6:06 AM

अभियान का नेतृत्व खुद कर रहे डीएम डाॅ रणजीत

ओडीएफ व पौधारोपण के बाद तीसरे रिकार्ड की तैयारी
503 लाभुक अपना आवास निर्माण कर चुके पूर्ण
30564 को प्रथम व 9809 लाभुकों को मिली दूसरी किस्त
डुमरा : जिला प्रशासन की प्रयास के बाद सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस वर्ष दीपावली का दिन तकरीबन 49 हजार से अधिक लोगों के लिए शुभ साबित होगा. जिला प्रशासन की चाहत है कि उस दिन 49,162 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया जाये.
अगर जिला प्रशासन का यह सफल रहा तो ओडीएफ व पौधारोपण के बाद जिला का यह तीसरा रिकार्ड होगा. आवास योजना का सीधा व समय पर लाभ पहुंचाने के लिए अभियान का नेतृत्व स्वयं डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह खुद कर रहे है. डीआरडीए के रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक लक्ष्य 49162 के अनुरूप 30564 को प्रथम किस्त तो 9809 लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इसी तरह 1668 लाभुकों को तीसरी किस्त उपलब्ध कराया गया है. वही 503 लाभुकों ने आवास निर्माण पूर्ण कर लिया है.
बोले अधिकारी: इस संबंध में डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह ने बताया की लक्ष्य के अनुरूप सभी लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. प्रथम किस्त की राशि लगभग 70 फीसदी लाभुकों को प्राप्त हो गयी है. शेष को भेजी जा रही है. दीपावली के दिन सभी लाभुकों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया जायेगा. डाॅ रणजीत कुमार सिंह, डीएम
छह दिन पूर्व अपहृत लड़की को किया बरामद
पुलिस ने अपहर्ता राम सुंदर महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
25 अगस्त को मां के साथ शौच के लिए घर से निकली थी पीड़िता
पूछताछ में राम सुंदर समेत चार पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Next Article

Exit mobile version