रक्सौल व दरभंगा से सिकंदराबाद जानेवाली ट्रेनें अब मार्च तक चलेंगी
यात्रियों का बेहतर रिस्पांस देख लिया निर्णय समस्तीपुर : यात्रियों के बेहतर रिस्पांस को देखते हुए रक्सौल व दरभंगा से सिकंदराबाद तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय में विस्तार किया गया है. यह ट्रेनें अब रेलवे मार्च माह तक चलायेगा. इसमें रक्सौल व दरभंगा के अलावा बरौनी से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के फेरे में […]
यात्रियों का बेहतर रिस्पांस देख लिया निर्णय
समस्तीपुर : यात्रियों के बेहतर रिस्पांस को देखते हुए रक्सौल व दरभंगा से सिकंदराबाद तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय में विस्तार किया गया है. यह ट्रेनें अब रेलवे मार्च माह तक चलायेगा. इसमें रक्सौल व दरभंगा के अलावा बरौनी से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के फेरे में भी वृद्धि की गयी है. बरौनी सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी करते हुए इसे 27 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
हैदराबाद रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 07005 व 07006 हैदराबाद रक्सौल हैदाराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अक्तूबर तक किया जा रहा था. जिसके फेरे में वृद्धि करते हुए इसका परिचालन अब 3 मार्च 2019 तक करने का निर्णय लिया गया है. 07005 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी 2019 तक प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद से 21.30 बजे खुलकर शनिवार को 17.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 07091 व 07092 सिकंदराबाद रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर 2018 तक किया जा रहा था.
अब इस ट्रेन के फेरे में वृद्धि करते हुए इसका परिचालन 1 मार्च 2019 तक करने का निर्णय लिया गया है.
सिकंदराबाद दरभंगा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन: 07007 व 07008 सिकंदराबाद दरभंगा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 नवंबर 2018 तक किया जाना था. जिसके फेरे में वृद्धि करते हुए इसका परिचालन अब एक मार्च 2019 तक किया जायेगा.
गैंगस्टर मुकेश के इशारे पर मोतिहारी जेल में बंद गोलू ने रची थी साजिश
संतोष झा हत्याकांड
में एसपी का खुलासा
घटना के बाद डेविल को लेकर फरार हुआ था किशोर अपराधी
मोतिहारी जेल में बंद है शातिर अपराधी अश्विनी दुबे उर्फ गोलू