Loading election data...

बिहार : सीतामढ़ी में 6 घंटे के अंदर पूर्व मुखिया अनिल ठाकुर और कुख्यात राकेश दास को मारी गोली

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ीमें पिछले छह घंटे के भीतर जिले के दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार को अपराधियों ने पूर्व मुखिया ठाकुर व कुख्यात राकेश दास को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी ठाकुर का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं राकेश दास को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 7:42 PM

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ीमें पिछले छह घंटे के भीतर जिले के दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार को अपराधियों ने पूर्व मुखिया ठाकुर व कुख्यात राकेश दास को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी ठाकुर का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं राकेश दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. श्री ठाकुर के पेट तथा राकेश दास के पीठ व कमर के पास गोली लगी है.

पहली घटना

जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा रजवाड़ा पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया श्री ठाकुर सुबह लगभग छह बजे रजवाड़ा स्थित घर से प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. शीतला माई स्थान के पास पहुंचने पर लाल रंग की दो अपाचे बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने उनके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बचने के क्रम में दो गोली उनके कमर व एक गोली कुल्हा के पास लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद को पहुंचे, तब तक सभी अपराधी भाग निकले थे. गंभीर रूप से जख्मी श्री ठाकुर को तत्क्षण उपचार के लिए शहर के डुमरा रोड स्थित नवजीवन हॉस्पीटल में भरती कराया गया है.

घटना की सूचना पर सोनबरसा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, दारोगा मनोरंजन कुमार, सहायक दारोगा बबलू कुमार व कन्हौली थानाध्यक्ष राकेश गोसाई पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से एक जोड़ी हवाई चप्पल, दो जिंदा कारतूस व छह खोखा बरामद किया है. सूचना पर सुरसंड सर्कल इंस्पेक्टर फारूख हुसैन भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. गोलीबारी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने श्वान दस्ता का सहयोग लिया. सोनबरसा एसएसबी कैंप से श्वान दस्ता पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ खास सुराग नहीं मिला.

दूसरी घटना
उधर, दूसरी घटना में जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव में दिन के लगभग 12.30 बजे बाइक सवार दो अपराधी ने कुख्यात राकेश दास को गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया है. परिजन के अनुसार, वह घर से निकलकर गांव की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में बाइक पर सवार एक अपराधी पिस्तौल निकालकर उस पर गोली चला दिया. भागने के क्रम में राकेश के पीठ पर गोली लगी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, परंतु परिजन ने नवजीवन हॉस्पीटल में भरती कराया. सहियारा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि राकेश दास पर आधा दर्जन से अधिक थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, भयादोहन, रंगदारी समेत लगभग 20 मामले दर्ज है.

कहते हैं अधिकारी
पूर्व मुखिया को गोली मारने के मामले की जांच में जमीनी विवाद का मामला सामने आ रहा है. वही राकेश दास का आपराधिक पृष्ठभूमि होने के कारण गैंगवार की दृष्टिकोण से जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस दोनों मामलों में संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. (डा कुमार वीर धीरेंद्र, सदर डीएसपी)

Next Article

Exit mobile version