सीतामढ़ी : जन्माष्टमी पर हुआ महाभारत, युवती समेत चार लोग जख्मी
सीतामढ़ी : जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव में सोमवार की रात जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित नाच प्रोग्राम के दौरान महाभारत शुरू हो गया. किसी बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में दोनों गुटों के एक युवती समेत चार लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज […]
सीतामढ़ी : जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव में सोमवार की रात जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित नाच प्रोग्राम के दौरान महाभारत शुरू हो गया. किसी बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में दोनों गुटों के एक युवती समेत चार लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया.
जानकारीके मुताबिक, जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव में जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार की रात नाच का प्रोग्राम आयोजित किया गया था. नाच के दौरान ही किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में दोनों गुटों के एक युवती समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक गुट की 18 वर्षीया शिल्पी कुमारी, 22 वर्षीय चंदन कुमार, 40 वर्षीय हरेंद्र राय तथा दूसरे गुट के घायल 23 वर्षीय जितेंद्र राय का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर केके झा ने शिल्पी कुमारी और जितेंद्र राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इस संबंध में दोनों गुटों द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.