गैस एजेंसी से अपराधियों ने 5.60 लाख रुपये लूटे, एजेंसी के बाहर पिस्तौल तान कर खड़े थे बदमाश
सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना अंतर्गत रीगा गांव स्थित किशन गैस एजेंसी में दिनदहाड़े बदमाशों ने डाका डालते हुए हथियार के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललन कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल […]
सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना अंतर्गत रीगा गांव स्थित किशन गैस एजेंसी में दिनदहाड़े बदमाशों ने डाका डालते हुए हथियार के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललन कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच-पड़ताल करने के साथ उन्होंने आसपास के थाना को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी करा दी.
बताया जा रहा कि मंगलवार की अपराह्न 1.20 बजे पांच बाइक पर सवार दस युवक पिस्तौल लहराते हुए किशन गैस एजेंसी के सामने पहुंचे. बाइक से उतरने के बाद दसों युवक अपने हाथ में पिस्तौल लहराने लगे. दस में पांच युवक गैस एजेंसी के अंदर पहुंच कर फायरिंग करने लगे. बदमाशों ने डराने-धमकाने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग की. वहीं, पांच युवक एजेंसी के बाहर पिस्तौल तान कर खड़े थे.
गोदाम संचालक व कर्मचारी फूल सिंह, धीरज कुमार व सतीश सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पांच लाख रुपये लूट लिये. कैस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाहर निकले, उसी वक्त मनोज पटेल नामक कर्मचारी होम डिलीवरी कर वापस लौट कर गोदाम के निकट पहुंचा. बदमाशों ने उसके पास से भी 60 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया.
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक से पश्चिम की ओर भाग निकले. युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष बतायी जा रही थी. जिनके चेहरे पूरी तरह खुले हुए थे. घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश पैसन प्रो व डिस्कवर बाइक से पहुंचे थे.
थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि घटना के वक्त वह जिला मुख्यालय में क्राइम मीटिंग में शामिल थे. सूचना के बाद घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करने के बाद आसपास के थाना को अलर्ट करते हुए थाना क्षेत्र से निकलने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर जांच-पड़ताल की जा रही है. घटना को देख कर अंदाज लगाया जा रहा है कि बाहर के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.