नितेश की तमन्ना इंजीनियर बनने की
बथनाहाः स्थानीय हाइस्कूल का छात्र नितेश कुमार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 444 अंक ला कर सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वह प्रखंड के डुमरिया गांव के नरेश राय का पुत्र है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए […]
बथनाहाः स्थानीय हाइस्कूल का छात्र नितेश कुमार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 444 अंक ला कर सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वह प्रखंड के डुमरिया गांव के नरेश राय का पुत्र है.
नरेश राय सीतामढ़ी शहर में एक इंजीनियरिंग वर्क शॉप में बतौर मैकेनिक पांच हजार की नौकरी करते हैं. मां निर्मला देवी साक्षर व गृहणी है. नितेश की तमन्ना इंजीनियर बनने की है. कहता है कि परीक्षा के दौरान वह 12-14 घंटे तक पढ़ाई करता था. नरेश राय विपरित परिस्थिति में भी पुत्र नितेश के उड़ान भरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़े.
नितेश सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ हीं एकलव्य सुपर, प्रधान शिक्षक अशोक कुमार सिंह, संतोष सर व मुकेश सर को देता है. नितेश की उपलब्धि से गांव के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नितेश के चलते डुमरिया गांव पूरे सूबे में चर्चित हो गया.