profilePicture

डूबने से मां-बेटी समेत 8 की चली गयी जान

बेटी को बचाने के लिए गड्ढे में कूद पड़ी मां पुपरी (सीतामढ़ी) : भिट्ठा जलालपुर गांव में गड्ढे में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गयी. इनकी पहचान जलालपुर वार्ड नंबर 2 निवासी बिलटू साह की पत्नी रमरतिया देवी व दो वर्षीया समता कुमारी के रूप में की गयी है. रमरतिया देवी अपनी पुत्री को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 7:58 AM
an image
बेटी को बचाने के लिए गड्ढे में कूद पड़ी मां
पुपरी (सीतामढ़ी) : भिट्ठा जलालपुर गांव में गड्ढे में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गयी. इनकी पहचान जलालपुर वार्ड नंबर 2 निवासी बिलटू साह की पत्नी रमरतिया देवी व दो वर्षीया समता कुमारी के रूप में की गयी है. रमरतिया देवी अपनी पुत्री को लेकर कपड़ा धोने गड्ढे के पास गयी थी. इसी क्रम में हाथ से बच्ची फिसल कर गहरे गड्ढे में चली गयी. मासूम बच्ची को डूबते देख मां ने भी छलांग लगा दी. इस क्रम में दोनों की मौत पानी में डूब जाने से हो गयी.
नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत, एक लापता
जमुई. बरहट प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर स्थित आंजन नदी में नहाने के क्रम में रविवार को खैरा थाने के बानपुर गांव निवासी दो बच्चों की मौत हो गयी. मां हजरत परवीन ने बताया कि सुबह हमलोग मलयपुर स्थित मजार पर चादरपोशी को लेकर पुत्र मो फरान, मो रेहान तथा मो अफसर के साथ आये थे. मैं मजार गयी थी. इसी दौरान तीनों बच्चे पास स्थित आंजन नदी में डूब गये. गोताखोरों ने मो फरान व मो रेहान के शवों को बाहर निकाला. मो अफसर अब भी लापता है.
समस्तीपुर : नदी व तालाब में डूबने से किशोर समेत दो की मौत
समस्तीपुर : बूढ़ी गंडक व तालाब में डूबने से रविवार को किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटना कल्याणपुर थाने के बिरसिंहपुर और सरायरंजन नौआचक गांव में हुई है.
बिरसिंहपुर घाट पर गांव का ही किशोर अनुराग स्नान करने के दौरान डूबा. गोताखोर की मदद से उसकी लाश बाहर निकाली गयी, जबकि नौआचक निवासी मोहनपुर कुमार राय भैंस धोने के दौरान चौर में जेसीबी से बने गड्ढे में डूब गया. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने उसका शव पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version