सीतामढ़ी : भीड़ का थाने पर हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी, लाठीचार्ज

शराब तस्कर के घर छापेमारी से फूटा गुस्सा परसौनी (सीतामढ़ी) : थाने के परसौनी मैलवार गांव के तुरहा टोली में शराब तस्कर को दबोचने गयी पुलिस की कार्रवाई से नाराज दर्जनों महिला व पुरुषों ने मंगलवार को थाने पर हमला कर दिया. पुलिस बल को निशाना बनाते हुए जमकर रोड़ेबाजी की, जिससे सैप जवान बागेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 9:30 AM
शराब तस्कर के घर छापेमारी से फूटा गुस्सा
परसौनी (सीतामढ़ी) : थाने के परसौनी मैलवार गांव के तुरहा टोली में शराब तस्कर को दबोचने गयी पुलिस की कार्रवाई से नाराज दर्जनों महिला व पुरुषों ने मंगलवार को थाने पर हमला कर दिया.
पुलिस बल को निशाना बनाते हुए जमकर रोड़ेबाजी की, जिससे सैप जवान बागेश्वर सिंह के अलावा बिहार पुलिस के रामाधीन कुमार व हेमंत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सैप जवान का दाहिना हाथ टूट गया. वहीं, भीड़ ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार से भी दुर्व्यवहार किया. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें ग्रामीण जितेंद्र पंडित समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
क्या है पूरा मामला
सोमवार की देर शाम थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने शराब स्टॉक करने की सूचना पर तस्कर तुरहा टोला निवासी उमेश साह के घर पर छापेमारी की. इससे नाराज बड़ी संख्या में उमेश के समर्थकों ने मंगलवार की सुबह थाने पर हमला बोल दिया तथा रोड़ेबाजी शुरू कर दी. भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version