मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 गुटों में पथराव, इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. देखते-देखते ही विवाद बढ़ गया और दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गयी. पत्थरबाजी के दौरान दर्जनों लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 8:32 PM

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. देखते-देखते ही विवाद बढ़ गया और दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गयी. पत्थरबाजी के दौरान दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया, जिसमें पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थिति की गंभीरता को को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है. इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसके साथ ही क्षेत्र में लोगों के बीच गलत संदेश भेज शांति न भंग की जाये. एहतियातन प्रशासन ने इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है.

https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के मुताबिक शनिवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई बात को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हुई. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगो आक्रोशित हो गये और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल व्याप्त है. सीतामढ़ी एसपी ने खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. ज्ञात हो की पांच साल पूर्व भी इसी गांव में हिंसक झड़प हुई थी.

Next Article

Exit mobile version