Advertisement
प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिगड़ा माहौल, सीतामढ़ी में झड़प व तोड़फोड़, पुलिस ने की फायरिंग, 31 तक धारा 144 लागू
सीतामढ़ी : मूर्ति विसर्जन के दौरान उत्पन्न तनाव की वजह से शनिवार को शहर के एक इलाके में माहौल बिगड़ गया. नगर थाने के मुरलियाचक व बड़ी बाजार (जानकी स्थान) में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गयी. हालांकि जागरूक लोगों की पहल और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने इस पर तुरंत ही काबू पा […]
सीतामढ़ी : मूर्ति विसर्जन के दौरान उत्पन्न तनाव की वजह से शनिवार को शहर के एक इलाके में माहौल बिगड़ गया. नगर थाने के मुरलियाचक व बड़ी बाजार (जानकी स्थान) में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गयी. हालांकि जागरूक लोगों की पहल और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने इस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया. इस दौरान उपद्रवियों ने दो-तीन झोंपड़ियों में आग लगा दी और करीब आधा दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ की.
स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पथराव कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां भांजी. फिलहाल बड़ी संख्या में जिला पुलिस और एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं.
इसके पहले विजयादशमी की रात मूर्ति विसर्जन को लेकर नगर थाने के मधुबन गांव में दो पक्षों के बीच देर रात झड़प हुई थी. एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि मुरलियाचक होते हुए विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. हालांकि पुलिस ने उस वक्त स्थिति को नियंत्रित कर दिया और लोग प्रतिमा को लेकर लखनदेई नदी की ओर आगे बढ़ते चले गये. रास्ते में पुन: बड़ी बाजार के पास पथराव की घटना घटी.
विसर्जन के बाद वापस लौटने पर मधुबन गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान भीड़ के पथराव से बीडीओ, डुमरा मुकेश कुमार के वाहन का शीशा फूट गया. सूचना मिलने पर मधुबन गांव पहुंच कर डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह व एसपी विकास वर्मन ने मोरचा संभाला.
शनिवार की सुबह नगर थाना अंतर्गत बड़ी बाजार में स्थापित प्रतिमा विसर्जित करने के लिए लोग मुरलियाचक होते हुए जा रहे थे. इसी दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने पथराव कर दिया. यहां तरह-तरह की अफवाहों से बड़ी संख्या में लोग जुट गये और दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी.
पथराव, तोड़फोड़ व आगजनी शुरू हो गयी. इस दौरान मुरलियाचक में नगर थाना की पुलिस जीप पर भी लोगों ने पथराव किया. यहां एसपी विकास वर्मन ने मोर्चा संभाला और पुलिसकर्मियों के साथ डटे रहे.
31 तक धारा 144 लागू
शहर की स्थिति को देख कर सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने नगर थाना क्षेत्र में आगामी 31 अक्तूबर तक धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है.
शनिवार की शाम पांच बजे आईजी सुनील कुमार व डीआइजी अनिल कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, रेल एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी व आरपीएफ को तैनात कर दिया गया है.
एसएसबी ने मोर्चा संभाला
गोशाला चौक पर तनावपूर्ण माहौल के बीच एसपी विकास वर्मन चंद पुलिस वालों के साथ दीवार की तरह खड़े रहे, जिस कारण दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने नही हो पाये. हालांकि रास्ते से गुजरने वाले मुसाफिर, वाहन व आसपास की कुछ दुकानें भीड़ का निशाना बन गयीं. कम पुलिस बल के कारण पुलिस घंटों बेबस बनी रही. बाद में एसएसबी की बटालियन को बुलाया गया. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. तब जाकर भीड़ यहां से हटी. पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है.
एसपी व डीएम ने की शांति की अपील
डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह और एसपी विकास वर्मन ने कहा कि अफवाह फैला कर शहर की शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया है.
असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. वैसे लोगों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. जिले के लोगों ने समय-समय पर सामाजिक सदभाव की मिसाल पेश की है. आग्रह होगा कि सभी मिलकर असामाजिक तत्वों के मंसूबों को विफल बना कर शांति बनाये रखें. स्थिति पूरी तरह प्रशासन के नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement