शाखा प्रबंधक ने असली की जगह नकली गोल्ड कर दी नीलाम, प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बैरगिनया स्थित एसबीआई की शाखा में असली गोल्ड के लिए नीलामी की निविदा निकाल कर खरीदार को नकली गोल्ड देने का मामला सामने आया है. मामले में निविदा में शामिल नगर पंचायत के वार्ड 11 मेन रोड निवासी प्रदीप प्रसाद सरार्फ के पुत्र नीरज कुमार के आवेदन के आलोक में एसबीआई […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बैरगिनया स्थित एसबीआई की शाखा में असली गोल्ड के लिए नीलामी की निविदा निकाल कर खरीदार को नकली गोल्ड देने का मामला सामने आया है. मामले में निविदा में शामिल नगर पंचायत के वार्ड 11 मेन रोड निवासी प्रदीप प्रसाद सरार्फ के पुत्र नीरज कुमार के आवेदन के आलोक में एसबीआई के शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद के विरुद्ध थाने में प्राथमिकीदर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए बरामद कथित नकली गोल्ड को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
खरीदार नीरज ने प्राथमिकी में कहा है कि एसबीआई की स्थानीय शाखा द्वारा 22 नवंबर को 98.92 ग्राम वजन के सोने के कंगनों की नीलामी के लिए निविदा निकाली गयी थी. जिसका आधार मूल्य बैंक की ओर से 1.80 लाख रुपया निर्धारित किया गया था. निविदा में पांच लोगों ने हिस्सा लिया था. जिसमें उसके द्वारा सबसे अधिक 1.75 लाख की बोली लगाकर उक्त आभूषण को खरीदा था. निविदा में गोल्ड की खरीदारी करते समय उसने उसकी शुद्धता की जांच कराने की मांग करने की मांग की थी. तब प्रबंधक ने कहा कि जांच पहले ही हो चुकी है. इसमें 60 फीसदी शुद्धता पायी गयी है. इसके बावजूद भी जब खरीदार ने उसी दिन शहर के लाइसेंसी न्यू बालाजी गोल्डेन परीक्षण केंद्र मेन रोड में उक्त गोल्ड की जांच करायी तो उसकी शुद्धता शून्य फीसदी था.
खरीदार ने शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझ कर नकली गोल्ड को असली बता कर उसके साथ धोखाधड़ी की है. शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि एक व्यक्ति ने तीन वर्ष पूर्व बैंक से गोल्ड लोन लिया था. इस बीच उसने कर्ज की अदायगी नहीं की. जिसके कारण बैंक के कंट्रोलर के अनुमति से कर्जदार द्वारा बैंक में गिरवी के रूप में रखे गये गोल्ड की नीलामी की गयी थी. खरीदार द्वारा गोल्ड की शुद्धता पर उठाया गया सवाल निराधार है. प्रबंधक ने बताया कि दरभंगा के लहेरिया सराय के एसबीआई शाखा में नकली गोल्ड पकड़े जाने के बाद हाल ही में बैरगिनया ब्रांच में रखे गोल्ड की शुद्धता की जांच करायी गयी थी, जिसमें उक्त गोल्ड के आभूषण 60 फीसदी शुद्ध पाया गया था. जांच में दूध का दूध व पानी का पानी हो जायेगा. इधर एसबीआई की शाखा से नकली गोल्ड की बरामदगी के बाद बैंक के ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बन गयी है. वे अपने बैंक में रखे अपने गोल्ड को लेकर चिंता में हैं.