20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में लुटेरों ने एटीएम काट कर 41 लाख रुपये उड़ाये

पुपरी (सीतामढ़ी) : नगर के मधुबनी बस स्टैंड स्थित एसबीआई की एटीएम से 41 लाख रुपये की चोरी कर ली गयी. जांच में पाया गया कि एटीएम में तोड़फोड़ की गयी है. सीसीटीवी कैमरा भी गायब है. सीएमएस इन्फॉर्मेशन कंपनी के लोकेशन इंचार्ज प्रभाकर कुमार ने मंगलवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी […]

पुपरी (सीतामढ़ी) : नगर के मधुबनी बस स्टैंड स्थित एसबीआई की एटीएम से 41 लाख रुपये की चोरी कर ली गयी. जांच में पाया गया कि एटीएम में तोड़फोड़ की गयी है. सीसीटीवी कैमरा भी गायब है. सीएमएस इन्फॉर्मेशन कंपनी के लोकेशन इंचार्ज प्रभाकर कुमार ने मंगलवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि कंपनी के कस्टोडियन राजीव कुमार मिश्र एवं चंदन कुमार ने सोमवार को एटीएम में कुल 42 लाख रुपये डाला था. उस दिन लोकेशन इंचार्ज प्रभाकर कुमार ने एसबीआई मेन ब्रांच से 2 करोड़ 37 लाख रुपये विभिन्न एटीएम में डालने के लिए प्राप्त किया था. इसी क्रम में चोरी की गयी राशि भी मधुबनी बस स्टैंड स्थित एसबीआई की एटीएम में डाली गयी थी.

मंगलवार को दोपहर कंपनी के कर्मचारी विक्रम कुमार ने कॉल डिस्पैच में पाया कि एटीएम से राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. यह देख कर वह भौंचक हो गया. वरीय अधिकारियों को सूचना दी. एक्सपर्ट ने छानबीन की, तो एटीएम का बॉक्स खुला देख अधिकारी व कर्मचारी हक्के-बक्के रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें