सीतामढ़ी में युवक को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जलाया, मौत

सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाने के ओरलहिया गांव में रविवार की सुबह श्रवण महतो के साथ मारपीट कर जिंदा जला दिया गया. पुलिस ने आरोपित हिरदेव महतो का शव बरामद किया है. घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़ कर फरार हो गये. श्रवण की हत्या में सहियारा, रीगा व बथनाहा गांवों के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 7:50 AM
सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाने के ओरलहिया गांव में रविवार की सुबह श्रवण महतो के साथ मारपीट कर जिंदा जला दिया गया. पुलिस ने आरोपित हिरदेव महतो का शव बरामद किया है. घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़ कर फरार हो गये. श्रवण की हत्या में सहियारा, रीगा व बथनाहा गांवों के लोगों को आरोपित किया गया है. मृत श्रवण के भाई दुर्योधन महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया गया है कि श्रवण की शादी चार साल पहले रीगा थाने के रामनगरा गांव निवासी महेंद्र महतो के पुत्री से हुई थी.
2018 में श्रवण ने गांव के हिरदेव महतो की बहू दुखिया देवी भगा लिया था. मामला कोर्ट में गया तो दुखिया देवी को इच्छानुसार श्रवण के साथ रहने का आदेश दिया गया. इसके बाद दोनों रहने लगे. इसके बाद हिरदेव व मिश्रीलाल एक दिसंबर को दुखिया को जबरन ले जा रहे थे.
ग्रामीणों के सहयोग से दुखिया को छुड़ा कर श्रवण अपने साथ ले आया. इससे हिरदेव व अन्य लोग रविवार को गांव आये और श्रवण को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की़ इसके बाद सभी ने श्रवण पर केरोसिन डाल कर उसे जिंदा जला दिया.
इस मामले में 15 नामजद, सभी फरार
घटना को लेकर कोरलिया निवासी मिश्रीलाल महतो, हिरदेव नारायण महतो, लालबाबू महतो, मुकेश महतो, देवनारायण महतो उर्फ गजाधर महतो, सुधीर कुमार, रमेश कुमार, राहुल कुमार, लालबाबु महतो, रवि कुमार, राजू कुमार, अमित कुमार, कमलेश महतो, गौरी कुमार व वीरेंद्र भगत को आरोपित किया गया है. सभी आरोपित फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version