नयी दिल्ली : केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय बिहार के सीतामढ़ी स्थित देवी सीता की जन्मस्थली का विकास करेगा. मंत्रालय ने मंगलवार को इससे संबंधित जानकारी राज्यसभा में दी. भाजपा सदस्य प्रभात झा के एक सवाल के लिखित जवाब में पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) केजे अल्फॉंस ने राज्यसभा में बताया, पर्यटन मंत्रालय को बिहार सरकार से ‘स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत बिहार में रामायण परिपथ: सीतामढ़ी-दरभंगा-बक्सर का विकास’ नामक एक परियोजना प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.’
मंत्री ने कहा, ‘‘परियोजना निधियों की उपलब्धता, उचित विस्तृत परियोजना रिपोर्टों की प्रस्तुति, योजना दिशानिर्देशों के अनुपालन तथा पूर्व में जारी निधियों की उपयोगिता की शर्त पर स्वीकृत की जायेगी.’