18.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के बल पर आभूषण कारोबारी के कर्मचारी से लूट, छापेमारी जारी

सीतामढ़ी : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन राज्य में अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत पैदा कर रहे है. पुलिस के लाख सख्ती के बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं. इसी क्रम में सीतामढ़ी के व्यस्ततम सोनापट्टी रोड में शनिवार को दिनदहाड़े […]

सीतामढ़ी : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन राज्य में अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत पैदा कर रहे है. पुलिस के लाख सख्ती के बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं. इसी क्रम में सीतामढ़ी के व्यस्ततम सोनापट्टी रोड में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी व्यवसायी के स्टाफ से पिस्टल के बल पर 1.75 लाख रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देकर बाइक पर सवार तीन अपराधी मिरचाईपट्टी रिंग बांध होकर भाग निकला.

सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, नगर सर्कल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर की चौतरफा नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू किया गया है. सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का हुलिया सामने आया है, जिसके आधार पर लूट में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, शहर के सोनापट्टी स्थित देवरानी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राजेश कुमार चौधरी का स्टाफ चंदन कुमार 1.75 लाख रुपया लेकर शहर के विजय शंकर चौक स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा में जमा करने गया था. शनिवार को बैंक बंद रहने के कारण वह थोड़ी देर बाद ही वापस दुकान आ गया. महज 10 से 15 मिनट के भीतर हीं तीन युवक दुकान में घुस कर पिस्टल के बल पर उक्त रुपये छीन लिये.

पीड़ित ने बताया कि तीनों अपराधी सफेद रंग की अपाची व काले रंग की सीबीजेड बाइक पर सवार होकर आया था. तीनों के पास पिस्टल व बम भी था. हल्ला करने पर आसपास के दुकानदार जब तक जुटते तीनों अपराधी तेजी से भाग निकला. एसपी सुजीत कुमार दुकान के स्टाफ चंदन को कार्यालय बुलाकर स्वयं पूछताछ कर रहे हैं. दिनदहाड़े दुकान में घुसकर कैश लूट की उक्त घटना से आसपास के लोग हतप्रभ है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें