18.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी : उग्र भीड़ ने थाना पर बोला हमला, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाने अंतर्गत लक्ष्मीनिया टोला निवासी नागेंद्र बैठा के पुत्र अभिषेक कुमार (16) की हत्या में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह जमकर बवाल किया. पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए गुस्साये ग्रामीणों ने कन्हौली-सोनबरसा रोड को टायर जलाकर जाम कर […]

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाने अंतर्गत लक्ष्मीनिया टोला निवासी नागेंद्र बैठा के पुत्र अभिषेक कुमार (16) की हत्या में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह जमकर बवाल किया. पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए गुस्साये ग्रामीणों ने कन्हौली-सोनबरसा रोड को टायर जलाकर जाम कर दिया. थाने का घेराव कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों ने थाने पर जमकर रोड़ेबाजी की. थानाध्यक्ष राकेश गोसाई के आवास में घुस कर तोड़फोड़ की. मुखिया पंकज कुमार ने सहयोगियों के साथ मिल कर थानाध्यक्ष की जान बचायी.

रोड़ेबाजी में थाना परिसर में लगी लगभग आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गये. स्थिति अनियंत्रित होते देख थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, सुरसंड सर्कल इंस्पेक्टर फारूख हुसैन, बथनाहा थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, सोनबरसा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, दारोगा मनोरंजन कुमार, अनिल कुमार भगत, हीराकांत ईश्वर, मेजरगंज थाना के एसआइ सुबोध ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे. क्यूआरटी ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. इसमें कई लोग चोटिल हो गये. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ ने मृतक के पिता को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ग्रामीण लौट गये.

क्या है पूरा मामला
23 दिसंबर की शाम कन्हौली पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव निवासी नागेंद्र बैठा के पुत्र अभिषेक कुमार का शव खाप गांव स्थित गन्ने के खेत से बरामद किया गया था. पिता का आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या कर शव फेंका गया था. इसको लेकर उनके बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें राकेश कापड़ एवं अन्य को आरोपित किया है. प्राथमिकी के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या का है. पिता का कहना है कि 22 दिसंबर की शाम 7.20 बजे अभिषेक बिना कुछ बताये घर से निकला था. मोबाइल पर संपर्क करने पर वह बोला कि 10-15 मिनट में आते हैं. फिर कॉल करने पर बोला कि आ रहे हैं. इसके बाद रात 11.30 बजे कॉल करने पर मोबाइल बंद मिला. इसके बाद घर के लोग सो गये. उसकी बहन ने पिता को बताया था कि किसी लड़की के बुलाने पर ही अभिषेक घर से निकला था. अगले दिन शाम में उसका शव बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें