सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर में बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, 34 जख्मी
जनकपुर से बोधगया जा रही थी उत्तराखंड की टूरिस्ट बस कोहरा बना काल, मृत चालक व महिला तीर्थयात्री देहरादून के थे रहनेवाले सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भनसपट्टी लाइन होटल के पास रविवार की सुबह उत्तराखंड की टूरिस्ट बस व ट्रक की टक्कर में बसचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, हादसे […]
जनकपुर से बोधगया जा रही थी उत्तराखंड की टूरिस्ट बस
कोहरा बना काल, मृत चालक व महिला तीर्थयात्री देहरादून के थे रहनेवाले
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भनसपट्टी लाइन होटल के पास रविवार की सुबह उत्तराखंड की टूरिस्ट बस व ट्रक की टक्कर में बसचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, हादसे में बुरी तरह से जख्मी एक महिला यात्री ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. मृत बस चालक की पहचान दिनेश पांडेय के रूप में की गयी है.
वह उत्तराखंड के देहरादून जिले के राइबाला श्यामपुर थाने के ऋषिकेश बटुवाला गांव का रहनेवाला था, जबकि मृत महिला तीर्थयात्री रूक्मिणी देवी देहरादून की रहनेवाली थी. मृतका के पति पीतांबर दत्त भी गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी 34 तीर्थयात्रियों का इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है. इनमें कई की हालत नाजुक है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई है.
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड से चली टूरिस्ट बस जनकपुर (नेपाल) गयी थी. वहां से बोधगया जा रही थी. अचानक मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर आ रहे बालू लदे ट्रक से टक्कर हो गयी. इससे बसचालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जख्मी सभी सरोट, टिहरी, उत्तराखंड के निवासी बताये गये हैं.