सीतामढ़ी : रेल पटरी में दरार, की-मैन की सूझबूझ से टला हादसा
लालबकेया नदी के पास पटरी में आयी करीब 10 इंच की दरार मौके पर घंटों खड़ी रही दरभंगा-रक्सौल डीएमयू पैसेंजर बैरगनिया (सीतामढ़ी) : सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया से पश्चिम लालबकेया नदी के पास रविवार को की-मैन की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया. ठंड के कारण रेल पटरी में करीब 10 इंच की दरार […]
लालबकेया नदी के पास पटरी में आयी करीब 10 इंच की दरार
मौके पर घंटों खड़ी रही दरभंगा-रक्सौल डीएमयू पैसेंजर
बैरगनिया (सीतामढ़ी) : सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया से पश्चिम लालबकेया नदी के पास रविवार को की-मैन की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया. ठंड के कारण रेल पटरी में करीब 10 इंच की दरार आ गयी थी.
इससे घटनास्थल के पास दरभंगा से रक्सौल जाने वाली 75225 अप डीएमयू पैसेंजर ट्रेन सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक रुकी रही. ट्रेनचालक सतीश कुमार पासवान ने बताया कि बैरगनिया से चलने के बाद ज्यों ही ट्रेन लालबकेया नदी के रेल पुल संख्या दो पर चढ़ी, उसी समय की-मैन उपेंद्र कुमार यादव ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन रुकवा दिया व रेल ट्रैक के क्रैक होने की जानकारी दी. इसके बाद सूचना पर पहुंचे गैंग मैन की टीम ने क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक को घंटों प्रयास के बाद ठीक किया.
इसके बाद पीडब्ल्यूआइ को रक्सौल से आने के बाद रुकी ट्रेन को रक्सौल के लिए रवाना किया गया. वहीं क्रैक रेलवे ट्रैक को स्थायी रूप से बदलने की प्रक्रिया की जा रही है. पीडब्ल्यूआइ द्वारा बैरगनिया स्टेशन अधीक्षक को फिटनेस मेमो देने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है.