सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के हरपुर पिपरा पंचायत अंतर्गत नन्हकार- सिमरदह गांव में शुक्रवार की आधी रात बिजली के शॉर्ट- शर्किट से लगी आग में सहोदर भाई शत्रुघ्न साह व शिवपूजन साह के फूस का घर व उसमें रखी सामग्री जल कर राख हो गया.
Advertisement
शॉर्ट शर्किट से लगी आग में दो घर खाक, छह लाख की क्षति
सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के हरपुर पिपरा पंचायत अंतर्गत नन्हकार- सिमरदह गांव में शुक्रवार की आधी रात बिजली के शॉर्ट- शर्किट से लगी आग में सहोदर भाई शत्रुघ्न साह व शिवपूजन साह के फूस का घर व उसमें रखी सामग्री जल कर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि अगलगी में करीब पांच से […]
पीड़ित परिवार ने बताया कि अगलगी में करीब पांच से छह लाख की क्षति हुई है. पीड़ित शत्रुघ्न व शिवपूजन साह ने बताया कि वे लोग खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो रहे थे. पड़ोसियों द्वारा हल्ला करने पर नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, तब तक घर के साथ ही अनाज, कपड़ा, जेवर, बरतन व फर्नीचर समेत जरूरी कागजात समेत सब कुछ खाक हो चुका था.
संयोग अच्छा था कि पड़ोसियों द्वारा हल्ला कर जगा दिया गया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया प्रमोद राम व ट्राइडेंट सेवा संगठन के जिला उपाध्यक्ष शंकर कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस व सीओ को दी गयी है. आश्वासन मिला है कि जांच के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement