हंगामा करते युवक धराया
सीतामढ़ी : नगर थाना के पैंथर मोबाइल के जवानों ने मंगलवार की देर शाम जानकी स्थान में हंगामा करते एक युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया पवन कुमार जानकी स्थान मोहल्ले का हीं रहनेवाला है. बताया जाता है कि मोबाइल को लेकर दोस्तों से मारपीट हुई थी. इसको लेकर वह चौक पर हंगामा कर रहा […]
सीतामढ़ी : नगर थाना के पैंथर मोबाइल के जवानों ने मंगलवार की देर शाम जानकी स्थान में हंगामा करते एक युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया पवन कुमार जानकी स्थान मोहल्ले का हीं रहनेवाला है. बताया जाता है कि मोबाइल को लेकर दोस्तों से मारपीट हुई थी. इसको लेकर वह चौक पर हंगामा कर रहा था.