जेल से मोबाइल, चार्जर गांजा और रॉड बरामद
सीतामढ़ी : राज्य सरकार के आदेश के आलोक में डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम ने शनिवार को मंडल कारा में छापेमारी की. पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान जेल के भीतर अलग-अलग जगहों से छह मोबाइल, 10 मोबाइल का चार्जर, तीन सिम […]
सीतामढ़ी : राज्य सरकार के आदेश के आलोक में डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम ने शनिवार को मंडल कारा में छापेमारी की. पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान जेल के भीतर अलग-अलग जगहों से छह मोबाइल, 10 मोबाइल का चार्जर, तीन सिम कार्ड, 10 ग्राम गांजा तथा लोहे का रॉड बरामद किया गया है.
अचानक छापेमारी से जेल अधिकारियों, कर्मियों व बंदियों के बीच हड़कंप मच गया प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीन दर्जन सशस्त्र जवानों ने दो घंटे तक जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली. इसमें कई बंदियों का बॉडी सर्च भी किया गया. इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर अरविंद कुमार मिश्रा के प्रतिवेदन पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
छापेमारी दल में सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, मुख्यालय डीएसपी पीएन साहु, डुमरा थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद, एसआइटी, पुरुष व महिला पुलिसकर्मी शामिल थी.