सीतामढ़ी में पुलिस हिरासत में दो अपराधियों की मौत
सीतामढ़ी : लूट व हत्या के मामले में गिरफ्तार दो अपराधियों की मौत तबीयत खराब होने से बुधवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. दोनों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना अंतर्गत रमडीहा गांव निवासी मो गुफरान आलम व मो तसलीम के रूप में की गयी है. मामले को गंभीरता […]
सीतामढ़ी : लूट व हत्या के मामले में गिरफ्तार दो अपराधियों की मौत तबीयत खराब होने से बुधवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. दोनों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना अंतर्गत रमडीहा गांव निवासी मो गुफरान आलम व मो तसलीम के रूप में की गयी है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड में शामिल तीन सदस्यीय चिकित्सकीय टीम से शव का पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया है. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. दबी जुबान से दोनों बदमाशों की मौत का कारण पुलिस की थर्ड डिग्री बतायी जा रही है. हालांकि, पुलिस स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बता पा रही है. वह दोनों की मौत को संदेहास्पद जरूर मान रही है.
जिला पुलिस ने पूर्वी चंपारण से किया था गिरफ्तार. बताया जाता है कि बाइक लूट व हत्या के एक मामले में अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य मिलने के बाद जिला पुलिस ने मो गुफरान आलम वमो तसलीम को मंगलवार की रात रमडीहा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. रमडीहा से लाने के बाद दोनों को डुमरा थाने पर रखा गया था. इसी दौरान बुधवार के अपराह्न तबीयत खराब होते देख दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में शाम 4.25 बजे भर्ती कराने के बाद मो गुफरान की मौत 40 मिनट बाद व मो तसलीम की मौत 55 मिनट बाद हो गयी. इस दौरान सूचना मिलने पर सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, हेड क्वार्टर डीएसपी पीएन साहू व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव भी सदर अस्पताल पहुंचे.
बोले अधिकारी
हत्या व लूट के मामले में दोनों को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को दोनों से मिलने के लिए कई लोग आये थे. बाद में दोनों की तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डी अमरकेश, एसपी
दोनों ने हत्या कर लूट ली थी बाइक
सीतामढ़ी. गुफरान व तसलीम को गत 20 फरवरी की देर शाम डुमरा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर व सुहई के बीच मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के जीवाजोर निवासी राकेश कुमार की गोली मार हत्या कर बाइक लूटने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. घटना के दिन राकेश अपनी पत्नी नीलू के साथ अपनी सबसे छोटी बहन की शादी के लिए वर पक्ष वाले को दिखाने के लिए गये थे. देखा-देखी के पश्चात वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों अपराधियों ने राकेश के दाहिने सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. राकेश थाना क्षेत्र के रून्नी में किसी मोबाइल टावर पर गार्ड का काम करता था. मृतक के पिता सत्यनारायण साह अपने गांव औराई थाना क्षेत्र के जीवाजोर गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता हैं. राकेश की शादी 2000 में भनसपट्टी निवासी रामकुमार प्रसाद के पुत्री नीलू कुमारी के साथ हुई थी. मृतक राकेश को दो पुत्र व एक पुत्री है.