फाइनेंस कर्मी व सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े ” 2.39 लाख की लूट
सीतामढ़ी/रीगा/नानपुर : पिछले 22 घंटों के भीतर बेखौफ अपराधियों ने लूट की दो घटना को अंजाम दिया है. दोनों घटना में 2.39 लाख की लूट हुई है. पहली घटना रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी व भगवानपुर गांव के बीच मंगलवार की शाम पांच बजे हुई. जिसमें भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी संजीव कुमार से पिस्टल […]
सीतामढ़ी/रीगा/नानपुर : पिछले 22 घंटों के भीतर बेखौफ अपराधियों ने लूट की दो घटना को अंजाम दिया है. दोनों घटना में 2.39 लाख की लूट हुई है. पहली घटना रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी व भगवानपुर गांव के बीच मंगलवार की शाम पांच बजे हुई. जिसमें भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी संजीव कुमार से पिस्टल के बल पर 1.33 लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित कर्मी मुजफ्फरपुर जिले के पारू का रहनेवाला है.
जानकारी के अनुसार, उक्त कर्मी परसौनी से ग्राहकों से ऋण का किस्त वसूलकर बाइक से लौट रहा था. रेवासी व भगवानपुर के बीच सुनसान जगह पर उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक दिया तथा पिस्टल के बल पर बैग में रखे एक लाख 33 हजार 141 रुपये लूट लिए.
कर्मी द्वारा सूचना दिये जाने पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों का सुराग ढूंढा जा रहा है.
दूसरी घटना बुधवार की दोपहर तीन बजे नानपुर थाना क्षेत्र के जानीपुर व कोइली पथ में हुई. उजले रंग की हीं अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक सुमित कुमार सिन्हा से पिस्टल के बल पर 1.16 लाख रुपया लूट लिया. अपराधियों ने डिक्की से उक्त रुपया निकालने के बाद मोबाइल भी छीन लिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.
पीड़ित कोईली बाजार पर इलाहाबाद बैंक का सीएसपी संचालक है. पुपरी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सीएसपी संचालक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि सात दिन के भीतर जिले में कैश लूट की यह तीसरी घटना है.