मृतक के पिता ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
सीतामढ़ी : बाइक रॉबरी व हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो अपराधियों की पुलिस हिरासत में मौत मामले में पूर्वी चंपारण के चकिया थाना निवासी मृतक मो गुरफान के पिता मनौवर अली के बयान पर डुमरा थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर आइपीसी की धारा 302/34 (एकमत होकर हत्या करने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
अनुसंधान नव पदस्थापित थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर निलेश कुमार आजाद कर रहे हैं. एफआईआर में बताया गया है कि गत पांच मार्च की देर रात चकिया पुलिस के साथ पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मो गुफरान व ग्रामीण मो मोलाजिम अंसारी के पुत्र मो तसलीम को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गयी. अगले दिन छह मार्च को डुमरा थाना पर पहुंचे तो सूचना मिली कि दोनों की पुलिस ने मारपीट कर हत्या कर दी है.