बोलेरो से 126 बोतल शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार की सुबह हनुमान चौक चेकपोस्ट के पास बोलेरो गाड़ी से 126 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:33 PM

सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार की सुबह हनुमान चौक चेकपोस्ट के पास बोलेरो गाड़ी से 126 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी वार्ड नंबर 16 निवासी जयनारायण राम के पुत्र कुमार पुरुषोत्तम राम के रूप में की गयी है. एक तस्कर भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला वार्ड नंबर 17 निवासी महावीर राम के पुत्र विजय कुमार राम के रुप में हुई है. कंपनी कमांडर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो(बीआर 06 पीए 5898) जब्त कर लिया गया है. बोलेरो में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 300 मिली के कुल 126 बोतल शराब बरामद हुआ है. कार्रवाई दल में सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह, मुख्य आरक्षी सुखवीर सिंह, आरक्षी महिला संकुतला एवं मोना शामिल रहे. गिरफ्तार चालक, जब्त शराब व बोलेरो गाड़ी को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version