सीतामढ़ी : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया. वहीं, बिहार के सीतामढ़ी के राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी से सांसद रामकुमार शर्मा ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सांसद कोटे से एंबुलेन्स सेवा का उद्घाटन कर दिया. इस संबंध में जिलाधिकारी ने रालोसपा सांसद राम कुमार शर्मा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.
मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के सांसद राम कुमार शर्मा ने रविवार शाम पांच बजे चुनाव आयोग की घोषणा किये जाने के बाद अपने क्षेत्र में एंबुलेन्स सेवा की शुरुआत की. इस संबंध में सांसद ने कुछ भी बोलने से मना करते हुए कार्यक्रम का कवरेज से भी मना कर दिया.