डांस कर रहे युवक को पिकअप ने रौंदा, मौत
सुरसंड : शादी के मौके पर डांस कर रहे एक युवक की मौत बुधवार की शाम स्थानीय मीना बाजार के समीप आर्केष्ट्रा ट्रॉली लदे पिकअप से कुचल कर हो गयी. उसकी पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी शोभित मुखिया के पुत्र अमित मुखिया (18 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया गया कि मृतक […]
सुरसंड : शादी के मौके पर डांस कर रहे एक युवक की मौत बुधवार की शाम स्थानीय मीना बाजार के समीप आर्केष्ट्रा ट्रॉली लदे पिकअप से कुचल कर हो गयी. उसकी पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी शोभित मुखिया के पुत्र अमित मुखिया (18 वर्ष) के रूप में हुई है.
बताया गया कि मृतक मीना बाजार के निकट एनएच 104 के किनारे शादी के मौके पर डांस कर रहा था.
इसी बीच सुरसंड से सीतामढ़ी की ओर जा रही आर्केष्ट्रा ट्रॉली लदे बीआर 06जीडी-4378 नंबर की पिकअप के चपेट में आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां सीएचसी प्रभारी डाॅ आरपी शाही ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही सीएचसी परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. वहीं परिजनों की चीत्कार से पूरा सीएचसी परिसर गमगीन हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फारुक हुसैन, थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, दारोगा द्वय यजुवेंद्र कुमार सिंह व दयाशंकर साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पिकअप व उसके चालक परिहार थाना क्षेत्र के मसहा गांव निवासी गणेश ठाकुर के पुत्र ललन कुमार को कब्जे में ले लिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दो दिन पूर्व अपने ननिहाल थाना क्षेत्र के अमाना गांव में शादी में भाग लेने के लिए दिल्ली से घर आया था. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.