बस से कुचलकर बरात गये युवक की मौके पर मौत
सोनबरसा : नेपाल के सर्लाही जिले के भेड़रहिया गांव स्थित नो-मैंस लैंड के पास बरात में शामिल एक युवक की बस से कुचलकर घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. युवक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अमरनाथ कुमार (23) के रुप में की गयी है. वह नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव […]
सोनबरसा : नेपाल के सर्लाही जिले के भेड़रहिया गांव स्थित नो-मैंस लैंड के पास बरात में शामिल एक युवक की बस से कुचलकर घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. युवक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अमरनाथ कुमार (23) के रुप में की गयी है.
वह नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी विंदेश्वर राय का पुत्र था. सूचना पर पहुंची सर्लाही जिले के मलंगवा प्रहारी कार्यालय की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मलंगवा ले गयी. परिजन के अनुसार, मृतक बुधवार की रात गांव के ही राजदेव राय के पुत्र दिलीप कुमार की शादी में बरात गयी थी.
बरात में मृतक भी गया था. बताया जाता है कि प्रिंस बस (बीआर 30पी 3027) से कुचलकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बस लेकर चालक भाग गया. नो-मैंस लैंड पर युवक का शव मिलने की सूचना मिलने पर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी कन्हौली कंपनी कमांडर एसआइ रमेश कुमार ने भी जांच की. क्षेत्राधिकार होने के कारण नेपाल पुलिस ने ही जरूरी प्रक्रिया की.