पांच घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

मझौलिया पंचायत के भगवानपुर गांव की घटना चार मवेशियों समेत एक वृद्धागंभीर रूप से झुलसी बथनाहा : थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे अचानक लगी आग में स्थानीय परिवारों के पांच घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना में दो भैंस, दो बकरी एवं एक वृद्धा बुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 1:38 AM

मझौलिया पंचायत के भगवानपुर गांव की घटना

चार मवेशियों समेत एक वृद्धागंभीर रूप से झुलसी

बथनाहा : थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे अचानक लगी आग में स्थानीय परिवारों के पांच घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना में दो भैंस, दो बकरी एवं एक वृद्धा बुरी तरह झुलस गयी. वृद्धा की हालात काफी गंभीर बनी हुई है.

परिजनों द्वारा वृद्धा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. अगलगी की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी. अग्निशमन को सूचना दी गयी. हालांकि, अग्निशमन गाड़ियों को आने में देर हुई. जब तक अग्निशमन की दो गाड़ियां आकर आग पर काबू पाने की कोशिश करती तब तक काफी देर हो चुकी थी और सबकुछ खत्म हो चुका था.

बाद में ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ता द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर मौजूद वार्ड पांच के पंच नवीन कुमार झा के अनुसार बीते 13 मार्च को पीड़ित विजय ठाकुर की पुत्री सीता की शादी सहियारा थाना क्षेत्र के पोसुआ पटनिया गांव में संपन्न हुई थी. इस शादी समारोह में सभी सगे-संबंधी जुटे थे.

घटना में विजय ठाकुर की मां अगहनिया देवी बुरी तरह झुलस गयी. घटना में अजय ठाकुर, रामअशीष राम व बैजू साह समेत अन्य का घर व घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. घटना में नंदलाल दास की भैंस भी झुलस गयी. साथ ही कपड़ा, अनाज, साइकिल, मोटरसाइकिल, गहना, नकदी व बरतन समेत लाखों की संपत्ति राख हो गया. मुखिया राजीव रंजन झा उर्फ बबलू झा ने भी घटना का जायजा लिया. साथ ही समाजसेवी विपुल मिश्र, सीआइ चंद्रमोहन झा व भोगेंद्र झा भी घटना का जायजा लेने के साथ ही जरूरी मदद करने का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version